सीहोर से अनुराग शर्मा
सीहोर गंज में चल रहे 9 दिवसीय राम मंदिर प्रतिष्ठा यज्ञ के दौरान पागल बाबा के नाम से मशहूर साधु तपती धूप में रेत के ढेर पर खुले आसमान के नीचे सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सूर्य साधना कर रहे है एक ओर जहां दिन में तापमान 42 डिग्री को पार कर रहा है धूप में तपिश का असर अपने चरम पर है चिलचिलाती धूप के चलते जनता त्राहि त्राहि कर रही है वही दुज़री ओर अपने तपोबल के दम पर पागल बाबा खुले आसमान के नीचे रेत के टीले पर सूर्य साधना ने रत है उनकी साधना यज्ञ के साथ साथ पूरे 9 दिनों तक चलेगी शहर की जनता ओर भक्त पागल बाबा की तपस्या को देखने व आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में यज्ञ स्थल आ रहे है