केन्द्रीय विद्यालय शिवपुरी परिसर में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
केन्द्रीय विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य संजय कुमार शर्मा के निर्देशन में विद्यालय परिसर को हराभरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से माध्यमिक एवम उच्च माध्यमिक कक्षाओं के मॉनिटर्स अपने पसंद के पौधे लेकर विद्यालय में आए। वृक्षारोपण कार्य कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक इरफान अहमद अंसारी एवम मनोहर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में सभी मॉनिटर्स ने अपने -अपने पौधों को लगाया तथा संकल्प लिया की इन पौधों की देखरेख वे स्वयं करेंगे। विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता लाने हेतु विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी कक्षाओं के मॉनिटर्स से वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो आगे भी जारी रहेगा।