मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी श्री अशोक मनवानी ने श्री गौर के निवास पर पहुंचकर जताया दुःख
मुख्यमंत्री द्वारा भेजे शोक संदेश भी श्री गौर को दिया
रायसेन। जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार सी एल गौर के पुत्र देवकुमार गौर के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है।
श्री चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आपके चिरंजीव श्री देव कुमार के स्वर्गवास का समाचार जानकर अत्यन्त दुःख हुआ ।ईश्वर के आदेश के समक्ष सभी विवश हो जाते हैं। मैं भी आपके इस दुःख में सहभागी हूँ। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत बेटे देव कुमार की आत्मा को शांति और आपके शोक संतप्त परिवार को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। आप साहस और धैर्य के साथ इस दुःख का मुकाबला करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रेस अधिकारी श्री अशोक मनवानी श्री गौर के निवास पहुंचे और शोक सम्वेदनाएँ प्रकट की।श्री मनवानी ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र श्री गौर को दिया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व श्री गौर के पुत्र देवकुमार का इलाज के दौरान जबलपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था। श्री गौर के दो पुत्रों में देवकुमार ज्येष्ठ पुत्र थे।