सुरेन्द्र जैन धरसीवा
धरसीवा पुलिस को ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा की नम्पा इलेक्ट्रिकल्स फेक्ट्री में हुई चोरी का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सात चोरों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 22 जून रूपेश विश्वकर्मा तथा कुछ व्यक्ति सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र की बंद फेक्ट्री नम्पा इलेक्ट्रिकल्स के अंदर से हाईवा वाहन में बड़ी लोहे की टंकी भर कर ले जा रहे थे
पुलिस ने प्रार्थी की सूचना पर थाना धरसींवा में रूपेश विश्वकर्मा एवं अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 339/22 धारा 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया ओर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की जिसनी घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही प्रार्थी व आसपास लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की। टीम द्वारा आरोपियांे की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी रूपेश विश्वकर्मा को पकड़ा आरोपी रूपेश विश्वकर्मा ने अपने अन्य 07 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को करना स्वीकार किया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी आकाश विश्वकर्मा, पंकज वर्मा, संतोष कुमार जांगड़े, विजेन्द्र शाह, पवन साहू एवं उमेश प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया।
चोरी का सामान भी बरामद
प्रकरण में उक्त 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की 01 नग लोहे की टंकी कीमती 300000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन 01 नग हाइवा वाहन, 01 नग ट्रेलर वाहन, 01 नग क्रेन तथा अन्य आला जरब को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
ये हैं सभी आरोपी
प्रकरण में 01 आरोपी अभी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. रूपेश विश्वकर्मा पिता राम पलट विश्वकर्मा उम्र 34 साल निवासी शीतला पारा ग्राम धनेली थाना धरसींवा, रायपुर।
02. आकाश विश्वकर्मा पिता शम्भू रमा विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी बंजारी नगर, थाना खमतराई, रायपुर।
*03. पंकज वर्मा पिता गनपत राम उम्र 36 साल निवासी ग्राम गिरीद, थाना धरसींवा।
04. संतोष कुमार जांगड़े उर्फ राजू पिता विसालु रमा जांगड़े उम्र 38 साल निवासी विधानसभा, रायपुर।
05. विजेन्द्र कुमार शाह उर्फ सन्नी पिता शिवजी शाह उम्र 26 साल निवासी गोगांव, गुढ़ियारी।
06. पवन साहू पिता भूषण साहू उम्र 26 साल निवासी कमल दुकार के पास, बेरेला जिला बेमेतरा।
07. उमेश प्रसाद पिता विक्रम प्रसाद उम्र 38 साल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर थाना खमतराई जिला रायपुर।