Let’s travel together.

पंचायत चुनावों में प्रत्याशी लगा रहे हैं एड़ी चोटी का दम

0 373

- Advertisement -

मतदाता बनाने लगे समीकरण
रायसेन जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक 8 प्रत्याशियों ने कसी कमर

तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन

सिलवानी तहसील के कस्बा बम्होरी में वार्ड क्रमांक 8 कस्बा बम्होरी में जिला पंचायत सदस्य हेतु प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंचने लगे 1लाख के लगभग मतदाता है प्रत्याशी हैं 8सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का दम लगा रहे हैं मतदाता भी अब समीकरण बनाने लगे कि किस प्रत्याशी पर किया जाए भरोसा

25 जून को होना है मतदान

रायसेन जिले की सिलवानी तहसील कस्बा बम्होरी वार्ड क्रमांक 8 जिला पंचायत सदस्य चुनावी माहौल जोरों पर
सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने बैनर पोस्टर चुनाव चिन्ह के साथ गांव का सभी को दुल्हन की तरह सजा दिया है
चुनावी प्रचार गाड़ियां सुबह से लेकर रात्रि 10:00 बजे लगाई हुई है

चुनावी घमासान तीव्र गति से गांव मोहल्ले में किया जा रहा है ।8 प्रत्याशियों ने पूरा दमखम लगा दिया है
इन 38 पंचायतों मैं मतदाताओं की संख्या 1लाख के

लगभग है।चुनाव बड़ा ही दिलचस्प माना जा रहा है
जिसमें सभी प्रत्याशी अपना अपना प्रचार जोरों पर मतदाताओं के बीच ही पहुंच कर रहे हैं। 25 जून को मतदान होना है रिजल्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि मतदाताओं ने किस प्रत्याशि को अपना मुखिया चुना है
एक ऐसा नाम चर्चाओं में जो बगैर पद के भी लोगों की दुख में सुख में करते रहते हैं मदद..
सबसे बड़ी खूबी गौ माता गौ सेवा की प्रीति गौ माता को दुख तकलीफ में नहीं देख सकते.. जमीनी बैकग्राउंड नेताओं से कम नहीं माना जाता सिलवानी बेगमगंज विधानसभा में इनकी रहती है सबसे बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका चुनावी मैदान में नाम बड़ा मायने रखता है।
क्योंकि इस पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में कृष्णकांत आचार्य द्वारा विगत 15 वर्षों से जन सेवा के कार्य किए जा रहे हैं वही साथ ही उनके ऊपर सत्ताधारी पार्टी का पूरी तरीके से सहयोग एवं साथ भी साफ दिखाई दे रहा है जहां विधानसभा और लोकसभा में इस पूरे क्षेत्र की जिम्मेदारी उनके ऊपर दी जाती है जिसमें वह कहीं ना कहीं पार्टी को विजय दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करते हैं। साथ ही उनकी इस पूरे क्षेत्र के मतदाताओं से जमीनी पकड़ होने की वजह से उनका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है गांव गांव में प्रत्येक गरीब तबके से उनकी एक अलग पहचान है और एक अलग प्रकार जहां लोगों ने इस बार यह ठान कर रखा है कि बड़े लोगों को तो कई बार हमने विजय बनाया एक बार जमीनी कार्यकर्ता और हम सब के बीच के रहने वाले कृष्णकांत आचार्य को भी अपना आशीर्वाद देकर विजई बनाएंगे। ऐसा लग रहा है कि कहीं ना कहीं कृष्णकांत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा आगे क्या होगा यह तो रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

2000 रुपये के नोट पर बड़ा अपडेट निर्मला सीतारमण ने संसद में खुद किया खुलासा     |     पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां     |     यूक्रेन के औचक दौरे पर पहुँचे पुतिन, लोगों ने किया स्वागत     |     केंद्रीय मंत्री पुरी का राहुल गांधी पर हमला, आजादी के साथ जिम्मेदारी का भाव भी आता      |     समाज के विकास के लिए काम करें सामाजिक और आर्थिक तौर पर मजबूत बने- हेमंत ओझा     |     “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना”कलेक्टर अविनाश लवानिया ने किया ई केवाईसी केंद्रो का आकस्मिक निरीक्षण     |     अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करने जा रहे अली गोनी     |     जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में अभी जारी रहेगी बारिश, झालावाड़ में बिजली गिरने से मजदूर की मौत     |     कुश मांगलिक भवन में कुशवाहा समाज की बैठक आयोजित     |     ओला पीड़ित किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811