– 50 से अधिक स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास शिविर का हुआ आयोजन
– अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 50 से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान शिवपुरी जिले के करैरा में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीपीपी) प्रशिक्षण केंद्र पर भी यहां पर आईटीबीपी के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग अभ्यास किया।इस मौके पर आईटीबीपी प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी और जवान मौजूद रहे। करैरा किले की तलहटी पर यहां पर यह योग अभ्यास का आयोजन किया गया।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा योग दिवस का कार्यक्रम करैरा (शिवपुरी) स्थित ऐतिहासिक किले पर मनाया गया। इस अवसर पर एसपीटी आइटीबीपी के कमांडेंट अभय चंद्र ने कहा कि योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए यह केवल एक दिवस नहीं बल्कि प्रतिदिन योग हमें अपनाना चाहिए योग करने से व्यक्ति स्वस्थ एवं निरोगी रहता है।कार्यक्रममें बड़ी संख्या में जवान व उनके परिजन शामिल हुए।
इसके अलावा शिवपुरी के टाउन हॉल पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी यहां पर योगाभ्यास में शामिल हुए । शिवपुरी में बच्चे और बड़ों के अलावा महिलाओं में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया।