मुकेश जैन ढाना सागर
सागर / आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ 23 मई को रहली स्थित पटनागंज जैन मंदिर से विहार शुरू हुआ था लगभग 28 दिन में आचार्य संघ ने लगभग 320 किमी का पद बिहार कर लिया है।
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि सागर जिले की सीमा के बाद नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सौसर होते हुए आचार्य श्री पांढुर्णा पहुंचे। जहां मंडी परिसर में रात्रि विश्राम हो रहा है। आचार्य संघ की मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर स्थित बानगांव मैं 22 जून को आहारचर्या संभावित हैं। दोपहर बाद मध्यप्रदेश की बॉर्डर क्रॉस कर आचार्य संघ का महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश होगा। महाराष्ट्र की बॉर्डर पर महाराष्ट्र के अनेक स्थानों से श्रद्धालु आगवानी के लिए पहुंच रहे हैं वर्षायोग चातुर्मास 12 जुलाई को प्रारंभ हो रहा है। पांढुर्णा से प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र अंतरिक्ष पारसनाथ शिरपुर की दूरी लगभग 256 किलोमीटर है। रास्ते में पांढुर्णा से अमरावती 121 किमी और अमरावती से वाशिम होकर अंतरिक्ष पारसनाथ 135 किमी है।
न्यूज सोर्स-मुकेश जैन ढाना सागर