हेमेन्द्रनाथ तिवारी
उज्जैन। नगरी निकाय के चुनाव को लेकर 54 वार्डों में से 49 वार्डो की सूची भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई थी शेष बचे छह वार्डो की सूची भी जारी कर दी गई है।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि बार्ड नम्बर 6अनारक्षित से श्री शिवेन्द्र तिवारी,बार्ड नम्बर 23 अनारक्षित से श्री रजत मेहता,
बार्ड नम्बर 29 अनारक्षित से सोमेश्वर दुबे,बार्ड नम्बर 38 अनारक्षित से श्री अनिल गुप्ता एवं बार्ड नम्बर 42 पिछड़ा वर्ग महिला से श्रीमती अंजली बालकृष्ण पटेल को पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया गया है।