खजुराहो।11 वां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 16 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2025 तक विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। सिने अभिनेता एवं खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने , इस फेस्टिवल की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष 20 देशों के सांस्कृतिक प्रतिनिधि इस समारोह मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे वहीं मुम्बई माया नगरी से कई फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री सहित कई विदेशी कलाकार भी इस फिल्म महोत्सव में सम्मिलित होंगे, वही खजुराहो फिल्म महोत्सव के गवर्निंग काउंसलर के मनमोहन शेट्टी, रजत बेदी, रमेश सिप्पी, प्रकाश झा एवं चंदप्रकाश द्विवेदी विशेष तौर पर खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उपस्थित रहकर महोत्सव की शोभा बढ़ाएगे। सर्व श्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन खजुराहो परिक्षेत्र की पांच टपरा टॉकीज
में किया जायेगा नवोदित फिल्म्सकारों की चयनित शार्ट फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जायेगा फ़िल्म कलाकारों के लिए फिल्म एवं रंगमंच, तकनीक कार्य शाला एवं मास्टर क्लास का विशेष आयोजन होगा। इस कार्यशाला में देश एवं विदेश के प्रतिभागी भाग लेंगे।

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, के विषय विशेषज्ञ एवं फ़िल्म निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। व्याख्यान सत्र में फिल्म समीक्षक पत्रकार एवं फिल्म विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए। मुख्य मंच पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति कला, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा एवं सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। महोत्सव के मध्यप्रदेश फ़िल्म प्रभारी सुनील सोन्हिया ने बताया कि जो भी फ़िल्म निर्माता, शार्ट फ़िल्म मेकर अपनी फ़िल्म की प्रविष्टि देना चाहते हैं वे 25 नवंबर 2025 तक sunilsonhiya@gmail.com पर या वाट्सऐप नम्बर 9981637699 पर प्रेषित कर सकते हैं चयनित फ़िल्म को फेस्टिवल मे प्रदर्शित किया जाएगा