जेम्स ऑफ मध्यप्रदेश अवॉर्ड शो” मे पूनम डोंगरे ने मारी बाजी,भोपाल शाइनिंग स्टार का ख़िताब राधिका जेठा ने जीता
सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल। सर्वशक्ति ग्रुप ने जेम्स ऑफ मध्यप्रदेश अवॉर्ड शो”का आयोजन “त्यौहारों के रंग, भाबो के संग” के रूप मे भव्य सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की निदेशक आयोजक खुशबू सोनी और टीम अर्चना, चारुश्री, नैना और अबेका रही

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंची बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नीलू वाघेला (दीया और बाती फेम भावो)। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में फरहा अनवर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

ज्यूरी में डिंपल थड़ानी, शिखा दुबे, भूमिका तनवानी, प्रीति दास और नीलम यादव शामिल रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों के भाग्य का फैसला किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रैम्प वॉक प्रतियोगिता में विजेताओं ने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया।
प्रथम स्थान पूनम डोंगरे ने द्वितीय स्थान, रोहिनी तृतीय स्थान राधिका जेठा
चतुर्थ स्थान वंदना गुप्ता तथा पंचम स्थान अंजना श्रीवास्तव ने प्राप्त किया।
इस मौके पर भोपाल की शाइनिंग स्टार 2025 का खिताब राधिका बसंत जेठा को प्रदान किया गया।


कार्यक्रम में शहर भर से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठाया।
आयोजकों ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश की कला, संस्कृति और प्रतिभाओं को मंच देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई