मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची ब्लॉक के दीवानगंज, अंबाडी, और सेमरा में 2012 में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सड़क बनाई गई थी जिसकी देखरेख ना होने के कारण सीसी सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है सड़क की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार कि इसके बावजूद भी पीडब्लू के अधिकारियों ने सड़क में कोई भी सुधार किया है। जबकि दीवानगंज रेलवे स्टेशन तक 35 से 40 गांव के लोग रोज रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक आते जाते रहते हैं फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज से लेकर रेलवे स्टेशन दीवानगंज (सेमरा)तक 3.5 किलोमीटर मार्ग में तीन पंचायत पड़ती है दीवानगंज , अंबाडी और सेमरा इसके बावजूद भी सड़क में सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है।

रविवार को दीवानगंज में तो गुरुवार को अंबाडी में हाट बाजार भी भरता है। जिसमें 40 गांव के ग्रामीण हॉट बाजार करने पहुंचते हैं। फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज से लेकर सेमरा रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक रोड की हालत बद से बदतर हो गई है। दीवानगंज ,अंबाडी और सेमरा गांव में बना कंकरीट रोड में भी कई जगह गड्ढे उभर आए हैं। जिनमें हमेशा पानी भरा रहता है।
दीवानगंज सोसाइटी के सामने दो तालाब नुमा गड्ढे बन गए थे। इन गड्ढों में पूरे साल पानी भरा रहता है। पीडब्लू के अधिकारी इन गढ़ों की तरफ ध्यान नहीं दे रहे थे। पंचायत ने अपने खुद के खर्चे से पिछले साल भी दो डंपर पीली मुरम गड्ढों में डलवाई थी लेकिन इस साल फिर उसी जगह पर दो तालाब में गड्ढे बन गए हैं। इन गढ़ों में फिर पंचायत ने अपने खर्चे से दो डंपर पीली मोरम एक सप्ताह पहले डलवाई थी। बारिश हो जाने के कारण अब इसी जगह सड़क ने दलदल का रूप ले लिया है जिनमें से पैदल निकलना तो दूर की बात है मोटरसाइकिल चालक निकलने में भी परेशान हो रहे हैं। ज्यादा समस्या हॉट बाजार के दिन दुकानदारों को हो रही है।
छत्रपाल साहू, राजू ठाकुर, मांगीलाल साहू, मूलचंद विश्वकर्मा, नैनीत मालवीय यदि मोहल्ले के निवासी ने बताया है कि अब जहां पर पीली मुरम बिछाई गई थी वहां पर सड़क ने अब दलदल का रूप ले लिया है।
इनका कहना हे
सड़क को बने हुए 15 साल हो गए हैं इन 15 सालों में केवल एक बार जहां पर सड़क में डामर हुआ है वहां पर पी डब्लू ने ठेका देकर डामर करा है। लेकिन जहां आरसीसी है वहां पर कोई मरम्मत नहीं कराई गई है। पिछले साल भी पंचायत द्वारा पिछले साल मुरम डलवाई थी इस साल भी डलवाई गई है लेकिन बारिश में मुरम ने दलदल का रूप ले लिया है।
गिरजेश नायक दीवानगंज सरपंच
रोड को बने हुए काफी साल हो गए हैं। पीडब्लू के अधिकारियों को अब दीवानगंज रोड को दोबारा बनाना चाहिए ताकि कई गांवों को रोड की सुविधा मिल सके।
समीम खान उप सरपंच दीवानगंज