न्यायालय परिसर में नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व बाजेगाजों के बीच निकाली कलश यात्रा
श्रद्धालुओं, व्यापारियों द्वारा जगह जगह फूल बरसाकर किया जोरदार स्वागत
शिवलाल यादव
रायसेन।जिला अदालत परिसर में वकीलों और जनसहयोग से भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है।इसमें देवाधिदेव भगवान शिव, देवी दुर्गा और पवनसुत हनुमान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए महिलाओं कन्याओं द्वारा रविवार को सुबह गंज बाजार
स्थित माता महाकाली मन्दिर से कलशयात्रा निकाली गई।जो महामाया चौक से होते हुए माता मंदिर चौराहे से होते हुए जिला अस्पताल के सामने से जिला कोर्ट परिसर रायसेन पहुँचकर समाप्त हुई।इस कलश यात्रा में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह चंद्रवंशी, श्री हिउस के अध्यक्ष पतिराम प्रजापति,ओम प्रकाश सोनी, अर्चना श्रीवास्तव सुमनलता गुप्ता,वकील संतोष साहू, संतोष राजपूत प्रमोद साहू, राजीव श्रीवास्तव, रामबाबू शर्मा, दानवीर सिंह गढ़वाल, रामप्रताप यादव, कैलाश सेन,कृष्णकांत श्रीवास्तव, विनयकांत चतुर्वेदी, विजय सिंह राठौर,राजकुमार बघेल,वकील गिरजेश कुशवाह,प्रदीप दीक्षित,मनोज रानी कुशवाहा,अजय सक्सेना आदि शामिल हुए।
रविवार को ढोलनगाड़ों बैंडबाजों के बीच कलशयात्रा निकाली गई। भगवान श्री शिव दुर्गा और सिद्ध हनुमान महाराज की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की कलश यात्रा धूमधाम के साथ निकाली। जो कि हनुमान मंदिर जिला न्यायालय प्रांगण के पास रायसेन मैं पहुँची। जहां 8 जून को शोभा यात्रा नगर के मुख्य मुख्य मार्गो से निकाली जावेगी तथा 9 जून बुधवार को हवन की पूर्णाहुति एवं महा प्रसादी भंडारा होगा ।