– भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने गिनाई मोदी सरकार की योजनाएं
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के 8 साल होने पर प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
एक समय था जब मध्यप्रदेश का नाम बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश जैसे उन पिछड़े राज्यों के साथ लिया जाता था, जो विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित की गई उपलब्धियों के आंकड़ों को खींचकर नीचे उतार देते थे। लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। मध्यप्रदेश अब देश का अग्रणी राज्य है। मध्यप्रदेश का यह कायाकल्प भाजपा की सरकार ने किया है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार के कार्यकाल में मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा, बल्कि देश में सबसे तीव्र गति से विकास करने वाला राज्य बन गया है। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से कई में मध्यप्रदेश सबसे आगे है। हम जनता की बेहतर सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव शंख फूंका जा चुका है और हम सभी साथ मिलकर स्थानीय निकाय चुनावों में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करेंगे।
जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि आज से आठ साल पूर्व जब नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री का दायित्व संभाला था उस दौरान देश के सामने अनेक प्रकार की चुनौतियां खड़ी थी। इन चुनौतियों का मुकाबला करते हुए श्री मोदी ने देश को दुनिया में अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर मान-सम्मान बढ़ाया है। कोविड जैसी महामारी का मुकाबला करते हुए आठ साल में देश ने कितनी तरक्की की यह सबके सामने है।
नफीस खान अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, जिला महामंत्री गगन खटीक, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया भी पत्रकारवार्ता में मौजूद रहे।