–महिला ने वनमंत्री से की शिकायत
-वनमंडल अधिकारी ओबेदुल्लागंज ने जांच सिंघोडी अभ्यारण के SDO को भेजी
-जिस अधिकारी के साथ रेंजर कर रहा काम उसी को जांच देना संदेहास्पद ,जांच प्रभावित होने की आशंका
बाड़ी रायसेन। रायसेन जिले के सिंघोडी अभ्यारण के वनपरिक्षेत्र अधिकारी तिलकसिंह पर अनुसूचित जाति की महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए है।रायसेन जिले के बरेली में रहने बाली महिला ने आरोप लगाते हुए रेंजर तिलकसिंह द्वारा गलत हरकत करने के आरोप लगाये है। पीड़ित महिला ने इस आशय की शिकायत वन मंत्री को तब कही जाकर ओबेदुल्लागंज के वनमंडल अधिकारी ने जांच कर आदेश दिये है। लेकिन आश्चर्य है कि ओबेदुल्लागंज के वनमंडल अधिकारी ने जांच सिंघोडी वन अभ्यारण के एस डीओ को सोपी है।सबाल यह उठता है कि जिस अधिकारी के साथ आरोपी रेंजर काम कर रहा है वह अधिकारी इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगा इंसमे संदेह ही है।
सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिला ने रेंजर द्वारा उसके साथ किए अभद्र व्यवहार करने के मामले में किसी अन्य अधिकारी से जांच कराए जाने की बात कही है।
अब एसडीओ साहब की कार्यवाही का एक नमूना देखिए एसडीओ ने रेंजर को अपने कथन देने के लिए 8 जून को तलब किया है तो रेंजर के अधीनस्थ वन रक्षक को इस बजट का जिम्मा सौपा है कि वह रेंजर को जांच सूचना पत्र तामील कराये।
जांच के नाम पर लीपा पोती और अपने अधिकारी को बचाने में वन अभ्यारण के अधिकारी लग गए है। ऐसे में जांच निष्पक्ष होकर पीड़िता को न्याय मिलेगा इंसमे संदेह ही है।