मनोज कुमार द्विवेदी अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर अन्तर्गत पुरानी बस्ती रोड ,शंकर मन्दिर चौक के पास एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद विवाद की स्थिति बन गयी। महिला के नाराज परिजन कलेक्ट्रेट पहुंच गये और वहाँ उन्होंने एडीएम दिलीप पाण्डेय को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। मौके पर नगर निरीक्षक अरविन्द जैन , प्रकाश तिवारी पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।
मृतका के परिजनो ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की मृत्यु की सूचना उन्हें नहीं दी। मेडिकल कालेज मे मृतका के मायके पक्ष की अनुपस्थिति मे पोस्टमार्टम करवा कर चुपचाप अनूपपुर मे अन्तिम संस्कार करने की कोशिश की गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कलेक्टर अनूपपुर के नाम शिकायती पत्र दे कर कहा है कि पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी नर्मदा गुप्ता उर्फ राजा की पत्नी प्रियंका की संदिग्ध मौत जहर से हो गयी । उसे जहर दिया गया। मृत्यु की सूचना मायके पक्ष ,भेजरी ( पुष्पराजगढ ) निवासी को नहीं दी गयी। प्रियंका को शहडोल मेडिकल कालेज ले जाया गया। शव का पोस्टमार्टम करवाते समय और शव को वापस अनूपपुर लाने के बाद भी मृतका के माता – पिता को नहीं बतलाया गया। माता – पिता और परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताडना से प्रियंका की मौत हुई।
एडीएम दिलीप पाण्डेय और नगर निरीक्षक अरविन्द जैन ने समझाईश देकर आश्वस्त किया कि महिला के माता – पिता के बयान के आधार पर जांच करके कार्यवाही की जाएगी।