मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बालमपुर गांव के पीछे पहाड़ी पर सुबह से ही आग लग रही है। आग धीरे-धीरे पहाड़ के ऊपर बढ़ती ही जा रही है जिससे चारों ओर धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है। इसको बुझाने के लिए कोई भी पहल नहीं कर रहा है। इस समय जंगल में सूखी घास और पेड़ के सूखे पत्तों के कारण आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है आग से जंगल को ज्यादा नुकसान पहुंचने की संभावना है क्योंकि जिस जगह आग लगी है। वह तक कोई फायर ब्रिगेड पहुंच सकती हैं। अगर आग पर शीघ्र ही काबू नहीं किया गया तो पूरा जंगल आग की चपेट में आ सकता है।
बता दे की 2 दिन पहले भी बालमपुर घाटी पर स्थित जंगल में आग लग गई थी उसको बुझाने के लिए भोपाल से फायर ब्रिगेड बुलाना पड़ी थी। वन समिति और वन कर्मी द्वारा काफी मशक्तत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था।
दीवानगंज क्षेत्र में कई वर्षों से ग्रामीणों की मांग फायर ब्रिगेड को लेकर है मगर अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। जब भी दीवानगंज क्षेत्र में आगजनी की घटना होती है तो फायर ब्रिगेड को 25 किलोमीटर दूर सांची या 30 किलोमीटर दूर रायसेन से बुलवाना पड़ता है तब तक आग से लाखों रुपए का नुकसान हो जाता है। दीवानगंज क्षेत्र के आसपास 35 से 40 गांव पड़ते हैं इसके बावजूद भी आज तक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं हो सकी है आसपास के ग्रामीणों की मांग है की दीवानगंज में एक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था होना चाहिए। ताकि आगजनी पर समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच सके