अनुराग शर्मा
सीहोर । चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप इंदौर में भाग लेंगे सीहोर के न्यू फिटनेस जिम हॉल में सीहोर जिला स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री अरविंद इलियाजर जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण द्वारा किया गया दोपहर 2:00 बजे से आरंभ होकर रात्रि 10:00 बजे तक चली प्रतियोगिता में सभी खिलाडय़िों ने शानदार प्रदर्शन किया 60 किलोग्राम वजन वर्ग के यश डेविड ने कुल 305 किलोग्राम वजन उठाकर स्ट्रांगमैन 2022 का खिताब जीता चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण जिला बॉडीबिल्डिंग पावरलिफ्टिंग एवं स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अखिलेश राय द्वारा खिलाडय़िों को ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया प्रतियोगिता के निर्णायक राष्ट्रीय वेटलिफ्टर एवं पावरलिफ्टर गणेश चौरसिया एवं मुकेश राठौर रहे ।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर जुबेर कुरेशी, विक्की मूलचंदानी, दीपक शर्मा ,विष्णु प्रजापति, जुनेद अली, के पी विश्वकर्मा ,अजहर बाब,ा कमलेश मालवीय, अत्ताउल्लाह खान, प्रदीप छाबड़ा, संजीव कनेरिया ,अमित शर्मा, राकेश राठौर, मुकेश सोनी, का विशेष सहयोग रहा प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन रविंद्र सिंह चौहान ने किया प्रतियोगिता में विभिन्न वजन वर्गों का परिणाम निम्नानुसार रहा। 52 किलो वजन वर्ग में दीपक बोयत ने 175 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल तथा अभिमन्यु बैरागी ने 160 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। 60 किलोग्राम वजन वर्ग में एस्टेबिट ने 305 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल , सिद्धार्थ यादव ने 220 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल एवं कृष्णा शर्मा 202.5 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। 68 किलोग्राम वजन वर्ग में जितेंद्र महेश्वरी ने ढाई सौ किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक तथा दीपक राठौर ने 207 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। 76 किलोग्राम वजन वर्ग में मानव सांवरिया ने 272.5 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक , समीर खान ने 255 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक एवं अमन कुशवाहा ने 70 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। 85 किलोग्राम वजन वर्ग में मां सिद्दीकी ने 345 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक , सारिभ खान ने 245 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक एवं कारण रेलवे ने 187.5 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता । 95 किलोग्राम वजन वर्ग में अभिषेक बेरवा ने 292 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक तथा अक्षय गौर ने 257.5 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता । 105 किलोग्राम वजन वर्ग में जितेंद्र यादव ने 340 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। चैम्पियनशिप मैं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सभी खिलाड़ी इंदौर में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अखिलेश राय ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन की आशा करते हुए शुभकामनाएं दी