Let’s travel together.

अभिनय मंच द्वारा प्रस्तुत हास्य नाटक गुल्लू मैकेनिक का हुआ मंचन

0 289

(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
भोपाल । लिटिल बैले ट्रूप सभागार में अभिनय मंच के कलाकारों द्वारा हास्य नाटक गुल्लू मैकेनिक का मंचन किया गया वसीम खान द्वारा लिखित एवम निर्देशित नाटक को देखने लगभग 350 नाट्य प्रेमी पहुंचे।

अभिनय मंच के संस्थापक शिखा भारद्वाज एवम अली खान ने बताया कि यह एक प्रायोगिक प्रस्तुति थी जिसमे थियेटर की कई शैलियों के साथ फिल्मी अंदाज में कहानी का ताना बाना बुना है वालीबुड सांग्स, शेरोशायरी, एवम कॉमेडी ने इसे खास बनाया निर्देशक वसीम खान ने बताया कि ये नाटक 14 साल पहले लिखा था आज के परिवेश में परिवर्तित करते हुए नए कलाकारों के साथ इसे करने का प्रयास किया नाटक का मुख्य किरदार चौधरी है जिसके घर के बाथरूम का ए सी खराब हो जाता है उसे ठीक करने के लिए मैकेनिक का इंतजार चलता रहता है और घर में जिसकी भी एंट्री होती है उसे ही मैकेनिक समझ लिया जाता है फिर वास्तविक मैकेनिक के आने पर उसे कोई और समझ लिया जाता है ।

इसी गफलत को पारसी थियेटर की तरह शेरो शायरी करते हुए संवाद तथा फिल्मी गानों पर नृत्य करते हुए युवा कलाकार नाटक को रोचक बनाते हैं मंच पर बॉबी खान, रिया चढ्ढा, जान्हवी राने, दिलीप कुमार सिंह, देवेंद्र चोकीकर, अभिनय सिंह, करनदीप, मार्टिना थापा ने शानदार अभिनय कर दर्शकों से खूब वाह वाही लूटी उल्लेखनीय है अभिनय मंच द्वारा पहली बार नाटक की प्रस्तुति दी गई खचाखच भरे सभागार में थिएटर और फिल्म जगत से जुड़े वरिष्ठ कलाकर भी उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811