सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
रायसेन पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देशन में एसडीओपी अदिति भावसार के मार्गदर्शन मे सलामतपुर के पुलिस थाना में इकवेशन्स के सहयोग से चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर का थाना प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। यह चाइल्ड फ्रेंडली कार्नर पीड़ित बच्चों के लिए बाल अनुकूल माहौल बनाने के लिए एक प्रयास किया गया है। बच्चों की सुरक्षा संरक्षण और देखरेख के लिए पुलिस थाने में इकवेशन्स के सहयोग से चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एसआई जीएस तोमर, एएसआई दिनेश शर्मा, आरएस दांगी, प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र वर्मा, प्रशांत परमार, गणेश रघुवंशी, विकास श्रीवास्तव, शशांक दीक्षित, रोहित, महेश तथा चाइल्ड हेल्पिंग क्लब के बच्चे आरती अहिरवार, शीतल ठाकुर ,काजल ठाकुर, दीक्षा कुशवाह, अमीषा, पायल जाटव और वॉलिंटियर मीनाक्षी ठाकुर ,सोनम ठाकुर तथा इकवेशन्स से सूरजभान सिंह ठाकुर, दीपेश गिरी का सहयोग रहा।