मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर देर रात्रि रात को किसी अज्ञात वाहन से बेस्ट कचरा रोड पर जगह-जगह खेलते चला गया। इस बेस्ट कचरे के ऊपर से कई वाहन निकल गए। चारों ओर पन्नी ही पानी उड़ते हुए नजर आ रही थी। वही रोड किनारे रहने वाले कई ग्रामीण बदबू से परेशान हो रहे हैं ग्रामीण का कहना है कि ना जाने रात के समय किसी वाहन से बेस्ट कचरा रोड पर जगह-जगह फैला चला गया है। बालमपुर मिलिट्री कैंप के सामने, देहरी के शिव मंदिर के सामने , तलाव के पास, चंद्र गार्डन यदि जगह पर बेस्ट कचरे का ढेर फैला हुआ है। इस बेस्ट कचरे से बहुत गंदी बदबू आ रही है। आसपास के ग्रामीण और रोड पर चलने वाले राहगीर को बहुत बदबू के कारण परेशान होते रहे। कई व्यक्ति अपने नाक पर हाथ रखकर रोड से गुजरते हुए नजर आए। लोगों का कहना है कि न जाने कितने दिन तक बेस्ट कचरा रोड पर ही पड़ा रहेगा। जिससे ग्रामीण और रोड पर चलने वाले राहगीर परेशान होते रहेंगे।