मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर देर रात ट्रैक्टर ट्राली भोपाल जा रहे थे तभी ट्राली का पहिया निकल गया। और ट्राली 1 किलोमीटर तक रगड़ती चली गई रोड से।
जानकारी के अनुसार भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर देर रात को विदिशा से सामान भरकर भोपाल जा रही खुली ट्राली का एक पहिया दाल मिल चौराहा दीवानगंज पर निकल गया। ट्रैक्टर चालक को पता ही नहीं चला कि ट्राली का पहिया निकल गया। ट्रॉली 1 किलोमीटर तक रोड पर रगड़ती चली हुई गई। ट्रैक्टर चालक जब एक किलोमीटर दूर निकल गया तब पता चला की ट्राली का पहिया निकल गया है। सामान भी थोड़ा-थोड़ा गिरता गया। जब राहगीर ने ट्रैक्टर चालक को सूचना दी कि ट्राली का पहिया निकल गया है तब ट्रैक्टर चालक को पता चला। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को रोककर फिर सामान इकट्ठा कर ट्राली में भरा। वह तो गनीमत रही की ट्राली नहीं पलटी नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो जाती।