मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
गीदगढ़ पंचायत के अंतर्गत बनी 37.85 लाख रुपए की गौशाला में गुरुवार शुक्रवार की रात में चोरों ने गौशाला में लगे लोहे के सात गेट तोड़कर चोरी कर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट गीदगढ़ पंचायत के सरपंच लीला किशन अहिरवार और सह सचिव बृजेश मालवीय द्वारा पुलिस चौकी में की गई। थी। दीवानगंज पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के मार्गदर्शन में सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी और चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह दांगी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के 20 से 25 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों लोगों की पहचान की गई। शक्ति से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली।पुलिस ने मुकेश अहिरवार निवासी मुस्काबाद, जावेद खान निवासी मुस्काबाद, और प्रहलाद सिंह सहरिया निवासी दीवानगंज को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर जंगल में छिपाए गए छह गेट बरामद किए गए, जबकि तीन गेट एक कबाड़ी कोे बेचकर शराब पी ली थी जिन्हें भी पुलिस ने कबाड़ी के यहां से बरामद कर लिया है। इसके अलावा, कबाड़ी अरविंद पाटकर पर भी चोरी का सामान खरीदने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। चोरी के 9 गेट और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल डीलक्स को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चोरी का माल और गाड़ी की कीमत 70 हजार के लगभग है।गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को रायसेन न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
चोरी के खुलासा करने में चौकी प्रभारी आरएस दांगी, प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, प्रधान आरक्षक सुनील लोधी, आरक्षक सूरज वर्मा, आरक्षक राजू चौहान, आरक्षक धर्मेंद्र, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इनका कहना हे –
गुरुवार शुक्रवार रात के समय गीदगढ़ गौशाला से लोहे के गेट चोरी हो गए थे। जिनकी कीमत 30 हजार के लगभग थी चोरों को पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही थी 20 से 25 कैमरे चेक किए। तब जाकर पुलिस चोरों तक पहुंची।
दिनेश सिंह रघुवंशी थाना प्रभारी सलामतपुर