सैयद मसूद अली गैरतगंज रायसेन
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए गैरतगंज तहसील के ग्राम जैतपुर निवासी एक व्यक्ति की अटैक आने से मौत हो गई है। घटना प्रयागराज में मची भगदड़ वाली रात की है। फिलहाल परिजन को सूचना के बाद प्रयागराज रवाना हो गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक तहसील के ग्राम जैतपुर निवासी मोहन लाल अहिरवार 45 वर्ष की प्रयागराज में मौत हो गई है वे अपनी पत्नी समेत ग्रामीणों के साथ प्राइवेट वाहन से प्रयागराज स्नान के लिए गए थे। तथा मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात उन्हें अचानक अटैक आ गया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना उस समय की है जब प्रयागराज में भगदड़ के चलते माहौल खराब हो गया था। इस घटना की जानकारी उनके साथ गए ग्राम के ही हरिसिंह अहिरवार ने ग्राम पंचायत के सरपंच अमोल सिंह को दी तथा उन्होंने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। सरपंच से बात करने पर उन्होंने बताया कि मृतक 2 दिन पहले वाहन किराये से करके प्रयागराज गया था तथा बुधवार को सुबह इस घटना की जानकारी उन्हें मिली। फिलहाल मृतक के परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। इस पूरे घटनाक्रम से स्थानीय पुलिस बेखबर है।