इंदौर।पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार विश्व वेटलैंड दिवस: 2 फरवरी,2025 के अवसर पर इस वर्ष की थीम Protecting Wetlands for Common Future पर ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन किया जा रहा है । जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के मध्य जलाशयों (Wetlands) के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा जलाशयों के महत्त्व, जैवविविधता संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन नियंत्रण में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताना है ।
पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल साइंसेज के इको क्लब द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्विज की लिंक उपलब्ध करवाकर क्विज़ सम्पन्न कराई गई ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद निघोजकर ने आर्द्रभूमि के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संचालन प्रोफेसर महिमा जैन द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में इको क्लब प्रभारी प्रोफेसर दीपक शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में इको क्लब के सभी सदस्य प्रोफेसर लाल कुमार चंदेल, प्रो ऋचा जोशी, प्रो सीमा शिंत्रे, प्रो दीपांशु पांडे, प्रो प्रवेश भालसे, प्रो प्रज्ञा पालीवाल, प्रो विवेक शर्मा, प्रो प्रतिभा जैन सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।
यह प्रश्नोत्तरी छात्रों हेतु जैव विविधता, जल संरक्षण और जलवायु विनियमन में आर्द्रभूमि की महत्वपूर्ण भूमिका को समझाने में मददगार साबित हुई।