पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज में एक बार फिर मवेशी चोर सक्रिय हो गए हैं जहां भैंस पाड़े चोरी होने की इक्का दुक्का घटनाएं सामने आ चुकी हैं वहीं अब एक साथ 10 बकरा और 15 बकरियां चुराने का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि शहर का करीबी गांव हपसिली गांव में तुलसीराम रजक के घर में 77 बकरे बकरियां एक सुरक्षित मकान में बंधी हुई थी अज्ञात चोर गैंग दीवाल में बड़ा छेद कर 25 मवेशी चोरी कर ले गए सर्दी के कारण परिजन रजाई ओढ़ कर सो रहे थे जिससे उन्हें भनक नहीं लग पाई। चोरी गए मवेशियों में 10 बकरे 15 बकरियां शामिल हैं। एक बकरे को वह नहीं ले जा पाए तो रास्ते में छोड़ गए जिसका मुंह बंधा हुआ ग्रामीणों को मिला मुंह इतना कसकर बांधा था कि बकरे के मुंह पर गहरे निशान आ गए हैं। ग्रामीणों ने बकरे की सूचना मलिक को दी जिसे उन्होंने दस्तयाब कर लिया। चोरी की घटना को अंजाम देने से ऐसा लग रहा है कि चोरों की संख्या 5 और 6 होना चाहिए घटना का अनुमान रात 2 बजे के बाद का लगाया जा रहा है।
और आशंका जताई जा रही है लगभग 5 से 6 लोगों ने घटना को अंजाम दिया होगा और मवेशियों को किसी वाहन में भरकर ले गए बकरा बकरी मलिक तुलसीराम रजक उम्र 54 साल ने बताया कि वह 15 साल से बकरा बकरी पाल रहे हैं पहली बार चोरी की घटना सामने आई है बकरा बकरियों के मुंह कपड़े और रस्सी से बांध दिए जाने के कारण उनके चिल्लाने की आवाज सुनाई नहीं दे पाई।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।