रायसेन में वन भूमि पर बोरिंग रोकने का एक डिप्टी रेंजर और वनरक्षक पर हमला,महिलाओं ने घेरकर मारा वनरक्षक के सिर में लगी चोट
रायसेन। वन विभाग के डिप्टी रेंजर और वनरक्षक के महिलाओं ने घेरकर मारपीट कर दी। इस घटना में वनरक्षक को सिर में चोट लगी है
घटना शनिवार शाम 5 बजे बजे की वन परिक्षेत्र पश्चिम के साहतगंज बीट के सातकुंडा की है। डिप्टी रेंजर और वनरक्षक वन भूमि पर बोरिंग रोकने गए थे इस दौरान वन भूमि पर बोरिंग कर रहा ।भोपाल निवासी अमन शर्मा कुछ
महिलाओं को बुलाकर डिप्टी रेंजर सर्जन मीणा, और वन रक्षक श्रीराम सिरशाम को घेर लिया इस दौरान महिलाओं के हाथ में लोहे की रॉड थी और प्लास्टिक के पाइप कुछ महिलाओं द्वारा वनरक्षक की बाइक पर भी प्लास्टिक के पाइप मारे गए थे। इसके बाद महिलाओं ने पत्थर फेक जिससे वनरक्षक श्रीराम के सिर में चोट लगी है।