Let’s travel together.

बच्चे ही भारत का उज्ज्वल भविष्य,प्रतिभावान बच्चों के सम्मान में बोले आलोक पांडे

0 42

सुरेंद्र जैन धरसीवा

जायसवाल निको स्टील प्लांट की ओर से सांकरा शासकीय स्कूल में आयोजित प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह में फेक्ट्री के मानव संसाधन अध्यक्ष आलोक पांडे ने कहा कि बच्चे ही भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं और चाचा नेहरू जी ने अपना जन्म दिवस बच्चो को समर्पित किया जिसे आज बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।


आलोक पांडे ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है आज बाल दिवस है और यह बाल दिवस प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस है पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपना जन्म दिवस बच्चो को समर्पित किया था उन्हें बच्चे चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे इसके पीछे एक कारण था उस समय देश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और चाचा नेहरू बच्चो में ही भारत का उज्ज्वल भविष्य देखते थे उनका मानना था कि हमारे देश के यह बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ें इन्हीं में से कोई इंजीनियर कोई डॉक्टर कोई साइंटिस्ट बने उन्होंने कहा कि बच्चे जब कोई संकल्प कर लेते हैं कि ये काम करना है तो असंभव कार्य को भी संभव कर लेते हैं
इसके पूर्व जनपद सदस्य राजेश वर्मा ने कहा कि जायसवाल निको स्टील प्लांट से कई बार पहले भी मांग की ओर पुनः उस मांग को दोहरा रहा हूं कि स्कूल में रंगमंच भवन की कमी है इसे सीएसआर से जल्द से जल्द पूरा करें ताकि स्कूली बच्चों को कार्यक्रमों में सुविधा हो सके

सरपंच सांकरा श्रीमती वर्षा शर्मा ने कहा कि जायसवाल निको स्टील प्लांट प्रतिभावान बच्चों का सम्मान कर उनका उत्साह बढ़ा रहा यह बहुत अच्छा काम है
निको प्लांट के एचआर मोहम्मद एम खान ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म दिन 14नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने भारत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ अपना जन्म दिवस बच्चो को समर्पित किया था
जायसवाल निको स्टील प्लांट प्रतिभावान बच्चों का सम्मान कर भविष्य को उज्ज्वल बनाने हर संभव सहयोग करता रहेगा
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती चंचल शुक्ला ने किया उन्होंने बच्चो के एक मॉडल के लिए जायसवाल निको स्टील प्लांट से सहयोग की अपेक्षा जताई
शाला विकास समिति अध्यक्ष नोहर वर्मा ने अंत में आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं शाला विकास समिति सदस्य और निको जायसवाल के मनहरण लाल वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे कार्यक्रम में 49प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लोक अदालत के प्रचार को लेकर न्यायाधीश ने 6 प्रचार रथ किए रवाना     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |     प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     कृषि विज्ञान केन्द्रों पर रही कलमबंद हड़ताल,वेतन भत्तों में की गई कटौती को लेकर प्रदर्शन किया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811