Let’s travel together.

स्वास्थ्य विभाग  द्वारा वार्ड कार्यालयों में आयोजित विशेष शिविरों में 1600 वरिष्ठजनों के बने आयुष्मान कार्ड

0 16

आज और कल 19 वार्ड कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड

भोपाल। 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने लिए स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा नगर निगम के सहयोग से 6 और 7 नवंबर को 17 वार्ड कार्यालयों विशेष शिविर लगाए गए। इन शिविरों में 1600 वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। वरिष्ठ जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 और 9 नवंबर को शहर के 19 वार्ड कार्यालय में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ये शिविर नगर निगम के सहयोग से वार्ड कार्यालयों में लगाए जा रहे हैं। वार्ड कार्यालयों के माध्यम से लोग अपने घर के नजदीक ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

08 और 09 नवंबर को इन वार्ड कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड

वार्ड क्रमांक 08, वार्ड क्रमांक 09, वार्ड क्रमांक 14, वार्ड क्रमांक 19, वार्ड क्रमांक 22, वार्ड क्रमांक 23,
वार्ड क्रमांक 35, वार्ड क्रमांक 36, वार्ड क्रमांक 37 , वार्ड क्रमांक 38, वार्ड क्रमांक 47, वार्ड क्रमांक 48, वार्ड क्रमांक 51, वार्ड क्रमांक 69, वार्ड क्रमांक 75, वार्ड क्रमांक 76, वार्ड क्रमांक 77, वार्ड क्रमांक 78,वार्ड क्रमांक 79।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लोक अदालत के प्रचार को लेकर न्यायाधीश ने 6 प्रचार रथ किए रवाना     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |     प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     कृषि विज्ञान केन्द्रों पर रही कलमबंद हड़ताल,वेतन भत्तों में की गई कटौती को लेकर प्रदर्शन किया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811