सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
वन माफियाओं के खिलाफ वन अमले के द्वारा लगातार कार्रवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में अवैध रुप से संग्रहित की जा रही लाखों रुपए मूल्य की बेश कीमती लकड़़ी को जब्त किए जाने की कार्रवाही की जा रही हैं। इसी कड़ी में वन अमले के द्वारा उप वन मंडलाधिकारी के निर्देशन में जैथारी सर्किल के खमारिया खुुर्द गांव के एक मकान में छापामार कार्रवाही कर 3 लाख से अधिक की सागौन की लकड़ी जब्त करने में सफलता हासिल की ।
जानकारी के अनुसार खमारिया खुर्द गांव में मुवीन खान के घर सर्च वारंट के साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी जैथारी रोहित पटेल के नेतृत्व में पहुचे वन अमले व पुलिस के संयुक्त अभियान में उक्त आरोपी के घर की तलाशी ली गई। इस तलाशी में अवैध रुप से संग्रहित की गई
सागौन की 107 सिल्ली जब्त की गई। जब्त लकड़ी की कीमत 3 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई। मौके पर आरोपी अमले को नही मिला। वन परिक्षेत्र अधिकारी रोहित पटेल ने बताया कि आरोपी पर वन अपराध के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।