उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में किया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर आयोजित
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
ग्रीष्म कालीन खेल प्रषिक्षण शिविर का आयोजन नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम का आगाज रविवार से किया गया ।
खेल युवा कल्याण विभाग रायसेन के मप्र ग्रामीण विभाग केंद्र सिलवानी के द्वारा ग्रीष्म कालीन खेल प्रषिक्षण शिविर आयोजन किया जा रहा है। इस प्रषिक्षण शिविर में प्रशिक्षक कमलेश जाटव व आरिफ मंसूरी के द्वारा कबड्डी व वॉलीबाल में बच्चे केा पारंगत किया जाएगा । प्रारंभ दिन करीब 15 बच्चे शिविर में पहुचें जहां कि प्रषिक्षको के द्वारा चिन्हित खेलों के गुर बताए गए।
खेल युवा कल्याण विभाग रायसेन के ब्लाक समन्वयक कमलेश जाटव ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण शिविर एक माह तक निरंतर चलेगा। शिविर में आने वाले 5 साल से 16 साल तक के बच्चो को कबड्डी व वॉलीबाल खेलो के गुर सिखाएजाएंगे प्रषिक्षण दो सत्रो में प्रातः 6 से 8 बजे तक तथा शाम साढ़े 5 से7 बजे शाम तक आयोजित किया जा रहा है।