रायसेन। पुलिस अभिरक्षा से भागे हत्या के आरोपी मुल्लू सहरिया को कोतवाली पुलिस ने बीदपुरा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। यह तीन दिन से जंगल में छिपा बैठा था, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह- जगह लगातार दबिश डाल रही थी। दीपावली के दूसरे दिन मुल्लू सेहरिया और लतपत सेहरिया नै मवेशी चराने के विवाद पर गोलू सेहरिया की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। सामान की जब्ती करवाने के लिए कोतवाली पुलिस आरोपियों को लेकर बीदपुरा गांव पहुंची थी, जहां से चकमा देकर हत्या का आरोपी मुल्लू सेहरिया फरार हो गया था। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी पंकज पांडे ने सेंडरा पुलिस चौकी के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि हत्या के फरार आरोपी मुल्लू सेहरिया को बीदपुरा के जंगल से ही पकड़ लिया गया है।