सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ग़ैरतगंज थाना क्षेत्र के क़स्बा गढ़ी के भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग बस स्टैंड मे बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे सागर की ओर से आरहा ट्रक क्रमांक MPO9 ZV 5013 ने बाइक सवार देहगांव से ग़ैरतगंज जा रहे थे तेज़ रफ़्तार लापरवाही से चला रहे ट्रक ड्राईवर देवेन्द्र सिंह

राजपूत पिता निरंजन सिंह राजपूत आयु 61 वर्ष ने टक्कर मारी जिससे बाइक क्रमांक MP38MM 2851 पर सवार दो व्यक्तियों के सर एवं पैरों में चोटे आई है गम्भीर हालत में दोनों को स्थानीय नागरिकों की मदद से एम्बुलेंस से ग़ैरतगंज पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रिफ़र किया।

रोहित चौबे पिता शिवनारायण चौबे आयु 30 वर्ष निवासी संदूक़ देहगांव,राहुल आचार्य पिता लक्ष्मी नारायण चौबे आयु 35 वर्ष निवासी शिवधाम कालोनी विदिशा