Let’s travel together.
Ad

TODAY :: राशिफल शनिवार 12 अक्टूबर 2024

0 60

मेष राशि-  प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क स्थापित होंगे. साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. सकारात्मक सोच को बनाए रखें. अपने मन को इधर से उधर ना भटकने दें. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. बड़ा दायित्व लेना पड़ सकता है. व्यवहार में भी परिवर्तन होगा. पहले से अधिक अनुशासित दिखाई देंगे. राजनीति में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी व्यवसायिक यात्रा पर जा सकते हैं.

वृषभ राशि-  व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. नव निर्माण की योजना सफल होगी. घर परिवार में सुख सुविधा बढ़ेगी. और उद्योग धंधे में आया विघ्न दूर होगा. सामाजिक कार्यों में अभिरुचि रहेगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. धन संपत्ति के विवाद का निपटारा होगा.

मिथुन राशि-  सोचे समझे कार्यों में सफलता मिलेगी. समाज में स्थान बनाने में सफल होंगे. कार्य क्षेत्र में उन्नति एवं नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना बन रही है. पुरानी समस्याएं सुलझेंगी. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. आभूषण व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. कारोबार में नए अनुबंध होंगे.

कर्क राशि- सुखद समाचार मिलेगा. सगे संबंधी मित्रों के सहयोग से कार्य की मुश्किलें कम होगी. समाज में उच्च पद पदस्थ व्यक्तियों के साथ संपर्क बनेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में जुड़े हुए व्यक्तियों के व्यापार में लाभ उन्नति के योग प्राप्त होंगे. मन में संतुष्टि बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न बाधाएं आएंगी. जब तक कार्य पूर्ण न हो जाए. तब तक उसका खुलासा न करें.

सिंह राशि-  व्यापार में सामान्य लाभ एवं समय उन्नति कारक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता के संकेत प्राप्त होंगे. नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. सगे संबंधी इष्ट मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. कार्य शैली से प्रभावित होकर प्रशंसा करेंगे. पहले से रुके हुए कुछ अनुकूल कार्य बनने के योग बनेंगे. सामाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की योजना सफल होगी.

कन्या राशि –  सामाजिक कार्य व्यवहार में संयमपूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है. सावधानी बरतें. कार्य क्षेत्र में कठिन परिश्रम के बावजूद उसी अनुपात में फल प्राप्त नहीं होगा सहयोगी से मतभेद बढ़ सकते हैं. किसी के बहकावें में न आएं. पहले से सोचे समझे कार्यों में सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियां कम होंगी.

तुला राशि-  अधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. विरोधी पक्ष कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. व्यावसायिक समस्याओं के प्रति अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी. समझदारी पूर्वक कार्य करें. उद्योग धंधे में विस्तार करने की योजना सफल होगी. राजनीति में पद, प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरियों में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण पद मिलेगा. भूमि, भवन,वाहन संबंधी क्रय विक्रय से लाभ होगा.

वृश्चिक राशि- बाहरी व्यक्ति परिवार में फूट डालने की कोशिश करेगा . अपनी सूझबूझ से अपने परिवार की एकता बनाने में सफल होंगे. मधुर वाणी एवं सरल व्यवहार से उच्च अधिकारी आपसे प्रभावित होंगे. उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. व्यापार में मन लगाकर काम करें. व्यापार अच्छा होगा. किसी अन्य के बहकावे में न आएं. व्यापार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है.

धनु राशि- बनते कार्यों में व्यवधान आएंगे. परिस्थितियां कुछ अनुकूल होने लगेंगी. भावनाओं को सही दिशा प्रदान करें. सगे संबंधियों के साथ मतभेद उभर सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में अधिक व्यस्तता बढ़ सकती है. स्थान परिवर्तन हो सकता हैं. व्यवसाय में भविष्य में लाभकारी संकेत प्राप्त होंगे. योजनाओं को सफल करने का प्रयास करेंगे. राजनीति में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से वर्चस्व स्थापित होगा.

मकर राशि-  मनोवांछित सफलता मिलेगी. वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. व्यापारिक सहयोगी के कारण आपका व्यापार गति पकड़ेगा. पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. राजनीति में विरोधी परास्त हो जाएंगे. साहस एवं जोखिम पूर्ण कार्य करने से महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. साहस, पराक्रम की कार्य क्षेत्र में सरहाना होगी.

कुंभ राशि–  सुख सुविधा में वृद्धि होगी. मां से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. प्रत्येक कार्य को समझदारी पूर्वक करें. सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने से सामाजिक स्तर बढ़ेगा. कोई लंबी यात्रा होगी विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं.

मीन राशि- माता से अकारण व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. भूमि संबंधी कार्यों में किसी विरोधी के कारण विघ्न आ सकता है. कार्य क्षेत्र में आप धैर्य बनाए रखें. अन्यथा वाद विवाद हो सकता है. में अधीनस्थ कोई षड्यंत्र रच सकता है. कृषि कार्यों में आ रही बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में पक्ष कमजोर हो सकता है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम रक्षा समिति, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित     |     जिम्मेदार मर्दानगी अभियान अंतर्गत सुरक्षा समितियों का प्रशिक्षण     |     वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी     |     सीहोर कलेक्टर के इस काम की हो रही प्रशंसा     |     आपात स्थिति में मरीजों के त्वरित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में कलेक्टर श्री दुबे की उपस्थिति में की गई मॉक ड्रिल     |     पद्मविभूषण स्व. सुंदरलाल पटवा के जन्मशताब्दी वर्ष पर औबेदुल्लागंज में आयोजित “स्वछता अभियान” में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा हुए शामिल     |     रायसेन में कुत्ते ने पुलिस आरक्षक वन विभाग के बाबू सहित आठ लोगों को काटा     |     TODAY :: राशिफल गुरुवार 14 नवम्बर 2024     |     प्रभु नाम संकीर्तन ही मोक्ष का एक मात्र साधन है – ब्रह्मचारी जी महाराज     |     गीदगढ़ पंचायत के गांव हिनोतिया मैं ग्रामीण पानी के लिए परेशान ,टंकी अधूरी, पाईप लाइन बिछकर तैयार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811