Let’s travel together.
Ad

महंगाई अपने चरम पर पहुंची,आम आदमी पर पड़ रहा मंहगाई का असर

0 50

 

देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

इन दिनों मंहगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है जिससे मंहगाई तले आम आदमी दबता ही जा रहा है कुछ तो मंहगाई सरकार के टेक्सो से बढ़ रही है तो कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वयं बढ़ा कर बारे न्यारे हो रहे हैं परन्तु इस मंहगाई की सुध न तो सरकारों को ही आ रही है न ही प्रशासन को ही जांचने की फुर्सत मिल पा रही है जिसका सीधा असर आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है डीजल पेट्रोल के दाम आये दिन बढ़ते नजर आ रहे हैं तो राशन की मंहगाई भी चरम पर पहुंच चुकी है तो महिलाओं की रसोई भी मंहगी हो चुकी है और तो और सब्जी ने भी रिकॉर्ड तोड रखे हैं इस बढ़ती मंहगाई से सरकारें सरकारी कर्मचारी अधिकारियों के तो वेतन भत्ते बढ़ाकर उन्हें राहत दे देती है परन्तु आम आदमी को कहीं से कोई राहत की उम्मीद नजर नहीं आती जिससे आम आदमी का जीना मुहाल हो चुका है हालांकि ग़रीब आदमी को तो सरकारे मुफ्त राशन उपलब्ध करा देती है तब उन्हें भी थोडी बहुत राहत मिल जाती है इसी प्रकार अमीर आदमी को न तो मंहगाई से फर्क पड़ता है न ही कम दामों का ही असर पड़ता है इस मंहगाई के बोझ तले सबसे अधिक प्रभावित मध्यम वर्गीय परिवार होता है जिसपर सीधा असर सस्ता होने तथा मंहगाई का दिखाई दे जाता है इस मंहगाई के बोझ तले दबता चला जाता है सरकारें मध्यम वर्गीय परिवारों के हित में न तो कोई योजना ही लागू कर पाती है न ही सुध लेने की जहमत ही उठा पाती है जिससे उनका जीवन मुहाल हो उठता है। इस लगातार बढ़ती मंहगाई का असर न केवल आम आदमी ओर मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है बल्कि किसान जिसे अन्नदाता कहा जाता है वह भी इससे अछूता दिखाई नहीं दे रहा । कुछ तो मंहगाई सरकारों के विभिन्न करों से बढ़ गई है तो वहीं व्यापारी भी मनमर्जी से मंहगाई बढ़ा कर मजे मार रहे हैं आम आदमी पिसता जा रहा है इस मंहगाई की सुध न तो खाद्य अमले को ही रहीं हैं न ही स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ ही राजस्व अमले ने भी इस बढ़ती मंहगाई की सुध लेने हिम्मत जुटाई । इस मंहगाई की सुध यदि प्रशासन ले तो लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है तथा मनमर्जी से बढाई गई मंहगाई पर लगाम लग सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम रक्षा समिति, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित     |     जिम्मेदार मर्दानगी अभियान अंतर्गत सुरक्षा समितियों का प्रशिक्षण     |     वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी     |     सीहोर कलेक्टर के इस काम की हो रही प्रशंसा     |     आपात स्थिति में मरीजों के त्वरित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में कलेक्टर श्री दुबे की उपस्थिति में की गई मॉक ड्रिल     |     पद्मविभूषण स्व. सुंदरलाल पटवा के जन्मशताब्दी वर्ष पर औबेदुल्लागंज में आयोजित “स्वछता अभियान” में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा हुए शामिल     |     रायसेन में कुत्ते ने पुलिस आरक्षक वन विभाग के बाबू सहित आठ लोगों को काटा     |     TODAY :: राशिफल गुरुवार 14 नवम्बर 2024     |     प्रभु नाम संकीर्तन ही मोक्ष का एक मात्र साधन है – ब्रह्मचारी जी महाराज     |     गीदगढ़ पंचायत के गांव हिनोतिया मैं ग्रामीण पानी के लिए परेशान ,टंकी अधूरी, पाईप लाइन बिछकर तैयार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811