हेमेंद्रनाथ तिवारी
उज्जैन । शनिवार को मुख्य प्रवेश द्वार जिला न्यायालय भवन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर के वाणी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश अशवाक अहमद खान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सेंगर रविंद्र त्रिवेदी,अशोक यादव,योगेश व्यास,अन्य न्यायिक अधिकारी गण, जिला अभियोजन अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी गण, जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई, बैंक अधिकारियों की टीम, बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट प्रताप मेहता,एवं अन्य न्यायिक कर्मचारी गण मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वाणी ने जिला न्यायालय भवन में भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से भेंट किए गए वाटर कूलर फिल्टर का शुभारंभ भी किया ।