तालाबों को स्वच्छ और साफ रखने की जिम्मेदारी हमारी है, तालाब स्वच्छ कैसे रहेंगे, इसे जागरूकता के रूप में घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता – केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक
कोई भी चीज तालाब में ना डालें, कुण्ड में डालेंगे तो बेलाताल साफ और स्वच्छ रहेगा-विधायक जयंत मलैया
बेलाताल को पूरी तरह से साफ और स्वच्छ बनाने के लिये किया गया श्रमदान
धीरज जॉनसन,दमोह
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक रविवार प्रात: बेलाताल पहुँचे, उन्होंने यहां पूर्व वित्तमंत्री और दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया के साथ और दमोह के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा नागरिकों के साथ तालाब सफाई में श्रमदान किया। इस मौके पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सहित आमजनों ने श्रमदान में भागीदारी की।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने कहा दमोह में एक बहुत अच्छी चीज देखने को मिली, यहां पर प्रत्येक रविवार को दमोह के नागरिकों के द्वारा स्व-प्रेरणा की भावना से स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करके, तालाब की स्वच्छता को एक बहुत अच्छा स्वरूप प्रदान किया है, लगभग-लगभग जितनी भी जलकुंभी है, उसको निकाल लिया है। हर रविवार को 2 घंटे श्रमदान करते हैं जिसमें जिले के जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होते है। यह बहुत अच्छी बात है यदि सभी नगरों में इस तरह से अंदर से प्रेरणा लेकर अपने जलाशयों को स्वच्छ करने के भाव के साथ समाज आगे आता है तो न केवल जलाशय स्वच्छ होते हैं, बल्कि प्राकृतिक वातावरण को भी सुंदरता प्रदान करते हैं। हमें इस बात से प्रेरणा लेनी चाहिए कि जिन तालाबों को स्वच्छ रखने की, साफ रखने की हमारी जिम्मेदारी है, उन तालाबों में यदि हम पूजा का सामान डालेंगे तो तालाब कैसे स्वच्छ रहेंगे, इसे जागरूकता के रूप में घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा बेलाताल में लगातार कई रविवार को स्वयंसेवी संस्थाएं, नौजवान लोग, महिलाएं और भी सारे लोग आकर यहां पर स्वेच्छा से श्रमदान करते हैं। आज बेलाताल की कंडीशन देख रहे हैं, जब दो माह पहले देखा होगा कि किस प्रकार से था, किस प्रकार से परिवर्तन आया है, इसी तरीके से काम करेंगे तो बेलाताल पूरी तरह से साफ हो जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कोई भी चीज तालाब में ना डालें, अलग से कुण्ड बना हुआ है, उसमें डालेंगे तो बेलाताल साफ रहेगा, स्वच्छ रहेगा। यह घूमने की बहुत अच्छी जगह है, यहां पर पूरा डेवलप हो गया है लोग सुबह-शाम आए, घूमें और स्वस्थ रहें।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा दमोह के सामाजिक संगठनों ने निर्णय लिया था कि बेलाताल में एक बार और सफाई अभियान चलाएंगे, क्योंकि मछुआ समाज के लोगों ने यहाँ से जलकुंभी का कचरा पूरा निकाल दिया था, अब उसको उठा करके और डंप किया जाना जरूरी था। उन्होंने कहा आज लगभग 100 लोगों की उपस्थिति रही, बहुत अच्छी उपस्थिति रही और इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री जी और विधायक मलैया जी सम्मिलित हुए। उन्होंने श्रमदान भी किया और लोगों को मार्गदर्शन दिया, लोगों को प्रेरणा दी। बड़ी खुशी का विषय है की यहाँ पर कचरे का पहाड़ था, हमारी पूरी टीम ने एक-डेढ़ घंटे के अंदर पूरा साफ़ कर दिया, तो ये श्रमदान का महत्त्व भी बताता है, ये टीम वर्क का महत्त्व भी बताता है की सब लोग यदि मिलकर के ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं और सभी ने अपनी क्षमता से अधिक पूरी ऊर्जा के साथ काम करने की कोशिश की।कलेक्टर कहा मैं सभी संगठनों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ, इस अभियान से जुड़ने के लिए लगभग तीन महीने हो गए है। अभियान लगातार चल रहा है, हर रविवार सतत चलता रहेगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चल रहा है तो अगले रविवार हमारा टारगेट है कि अस्पताल में श्रमदान करेंगे, जिसमें तीन कम्पोनेन्ट होंगे, एक होगा सफाई जिसमें हम एक परिसर को साफ करेंगे, एक होगा धुलाई जिसमे हम एक परिसर की पूरी धुलाई व्यवस्थित रूप से कराएँगे और तीसरा होगा पुताई, जिसमे की हम पलंग, टेबिल इस तरह की जो चीजों को कलर करने का काम करेंगे, तो इन तीनों तरह के कम्पोनेन्ट पे काम अगले सप्ताह अस्पताल में करने के लिए प्लान कर रहे हैं।