अनुराग शर्मा
सीहोर। सरकारी अस्पताल में जारी भ्रष्टाचार अव्यवस्थाओं को लेकर पांच सौ कार्यकर्ता गौरव सन्नी महाजन के नेतृत्व में शनिवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे। कार्यकर्ता शहर हित में नागरिकों के घर घर दस्तक देकर 35 वार्डो में 50 हजार फार्मो पर हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजेंगे। अस्पताल में जारी भ्रष्टाचार अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाहीं करने की मांग को लेकर नागरिकों से समर्थन मांगेगे।
इस संबंध में बीते रविवार को कार्यमंगलम में आयोजित बैठक के दौरान कार्यकर्ताओ को गौरव सन्नी महाजन ने संबोधित भी किया था। महाजन ने कहा की सी.टी स्केन मशीन अस्पताल में होते हुए भी कई वर्षो तक मरीजों से सी.टी स्केन के 2250 वसूली कर भृष्टाचार किया गया है इस बढ़े घोटाले की जांच कराने और अस्पताल में एंबुलेंस होते हुए भी समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने,अस्पताल को लापरवाही का अडड़ा बनाने, साजिश के तहत जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट की पदस्थापना होने के बावजूद सोनोग्राफी मशीन बंद पड़ी होने, अस्पताल में छोटे-छोटे आपरेशन भी नहीं किये जाने,डिलेवरी के अधिकतर प्रकरण प्रायवेट अस्पताल में रैफर करने,मरीजो को एक्सपायरी डेट की ग्लूकोज की वाटल लगाने, मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने,एक्सरे की सुविधा देने में भी नागरिकों को परेशान करने सहित सरकारी अस्पताल से संबंधित अन्य समस्याओं परेशानियों भ्रष्टाचार से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।
हस्ताक्षर अभियान में नागरिकों से सहयोग की अपील महाजन मित्र मंडली के गोविंद पहलवान राठौर, ज्ञान प्रकाश माथुर,मूलचंद्र छाया,विनोद यादव गुडडा, राजेश राय,देवेंद्र राठौर, तुलसीराम राठौर, नारायण सिंह, बिल्लू जोशी, शंकर महेश्वरी, लक्ष्मी प्रसाद, कमल प्रजापति,कमलेश अग्रवाल,महेश राठौर, संजय मिश्रा, संजय यादव, कमलेश महेश्वरी, आशीष विश्वकर्मा, मोनी शर्मा, यश अग्रवाल, अशोक मेवाड़ा, वंश डागर, विक्की भावसार, राहुल खरे,सन्नी यादव, रवि यादव, सागर सोनी, रोहित वशिष्ट, ओम प्रकाश, धरम पटारिया, राकेश कुमार राठौर, बलराम कुशवाह, हुकुम सिंह, दिनेश चावड़ा, अशोक गौतम, मन डागर, मुकेश खत्री, दुर्गाप्रसाद, सुरेश भारती, आशू राजोरिया, अभिलाष शर्मा, अशोक गौतम, लोकेश सोनी, जाहिद पठान, अजहर मंसूरी, सुधीर सोनी, देवेंद्र सेंगर,भागीरथ भारती मोनू मालवीय, नितिन राय.दीपक प्रजापति, नाना खत्री, प्रकाश परमार, प्रमोद खत्री, गुडडु रेकवार, पदम राय, सतीष बलोदिया दिपक कुमार राज मीना आदि सदस्यों ने की है।