शिवलाल यादव
रायसेन।मप्र विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ जिला रायसेन की बैठक कंपनी स्थित श्रम कल्याण केंद्र में वरिष्ठ पेंशनरों की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों ने
बताया कि छत्तीसगढ़ पावर मैनेजमेंट कंपनी अपने विद्युत पेंशनरों एवं परिवार पेंशनरों को जनवरी 2022 से बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता 34 प्रतिशत के आदेश कार्यपालन निदेशक ने 26 अप्रैल 22 को जारी कर चुकी है।
संपूर्ण देश में वर्ष 2003 में केंद्र सरकार ने विद्युत अधिनियम समान रूप से लागू किया गया है तो मप्र की पावर मेनेजमेंट कंपनी जबलपुर प्रदेश के विद्युत पेंशनरों को भी केंद्र के बराबर अपने पेंशनरों को भी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने के आदेश जारी करें।
इस मांग को लेकर संगठन 25 मई को सुबह 11 बजे जिले के विद्युत पेंशनर कार्यपालक निदेशक शक्ति भवन जबलपुर के नाम महाप्रबंधक विद्युत कंपनी गुना को ज्ञापन सौंपेगा। पेंशनरों ने कंपनी से सातवें वेतनमान का 27 माह का लंबित एरियर की मांग भी की है।