-भारकच्छ में कार से बिकने गई शराब ग्रामीण ने वीडियो बनाकर छोड़ा
विनोद साहू
बाड़ी / रायसेन। जनवरी 2017 में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक बड़ा अभियान शुरू किया और नर्मदा किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में चल रही सभी शराब दुकानों को बंद करने की घोषणा की। जिसके चलते नर्मदा किनारे की सभी दुकानें बंद की गई लेकिन ठेकेदार को इन बंद.दुकानों का राजस्व पूरा बसूला गया नतीजतन शराब ठेकेदार ने नर्मदा पट्टी के साथ ही गाँव गाँव अपने एजेंट बैठा कर कार से शराब पहुँचाकर खुले आम बिकवा रहा हैं ।
ठेके पर अधिक कीमत गाँव में सस्ती शराब।
2022-23 की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाई शराब नीति में राजस्व बढ़ाने के लिए कोई नई दुकान न खोलकर पुराने ही ठेकेदारों के लिए कम्पोजिट सिस्टम के तहत नई दुकानें खोलने की अनुमति दी जिससे मध्यप्रदेश में लगभग तीन हजार से अधिक नई शराब दुकानें मुख्यमार्गों व हाइवे पर खुल गई । जो ग्राहकों से अधिक कीमत बसूल रहे हैं बहीं यह शराब ठेकेदार गाँव गाँव देशी व विदेशी शराब सस्ती दरों पर बेंच रहे जो शायद बगैर टैक्स पे हैं या नकली शराब कह सकते हैं ।