रजनी खेतान
इंदौर। एक दशक से लगातार प्रकाशित मासिक पत्र कर्मसाक्षी अपनी वर्षगांठ पर सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक और संपादक सरिता शर्मा ने बताया कि यह आयोजन 5 मई ,गुरुवार शाम को 6 बजे जाल सभागृह में होगा।इस मौके पर शहर के पत्रकारों,समाजसेवियों ,डॉक्टरों और शिक्षाविदो को कर्मसाक्षी सम्मान से नवाजा जाएगा।साथ ही कोरोन काल की पत्रकारिता विषय पर व्याख्यान होगा। रजनी खेतान ने बताया कि
समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्टीय महासचिव श्री कैलाश विजय वर्गीय होगे। विशेष अतिथि पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी,कलेक्टर श्री मनीष सिंह होगे।इस मौके पर विशेष रूप से राष्टीय कवि श्री सत्यनारायण सत्तन, गजासीन शनि मंदिर दादू महाराज ,विप्र समाज के प्रमुख श्री योगेंद्र महंत वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र पाल सिंह, राजेश चेलावत, नवनीत शुक्ला और मंजीत नेगी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।