Let’s travel together.

अवैध उत्खनन माफियाओं पर तीसरे दिन भी कार्रवाई रही जारी, कई वाहन जप्त

0 75

 

– भाजपा नेता के गिट्टी के्रशरों पर पर भी लगाई गई पेनल्टी

– सीएम के निर्देश के बाद चेता महकमा, पहले क्यों नहीं करते कार्रवाई इस पर उठे सवाल

 रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद अवैध उत्खनन माफियाओं पर लगातार करवाई जा रही है। तीसरे दिन भी जिले में विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई जारी रही। इस दौरान करैरा, नरवर, पोहरी में अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान जिले के बदरवास में तो भाजपा नेताओं के गिट्टी क्रेशर पर भी कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि बदरवास के बामौर गांव में भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए के्रशरों पर निर्धारित लीज सीमा से बाहर जाकर अवैध उत्खनन मामले में उन पर पेनल्टी अधिरोपित की गई है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया है कि भाजपा नेताओं की क्रेशर पर कितनी पेनल्टी लगाई गई है। सीएम के निर्देश के बाद अचानक चेते अधिकारियों द्वारा तीन दिन से की जा रही इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप का माहौल है।

नरवर में एलएनटी मशीन, एक डंपर एवं तीन ट्रैकर जप्त-

जिले के नरवर में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में शुक्रवार को अवैध रेत खनन पर कार्यवाही कर वाहन जप्त किए गए हैं। डिप्टी कलेक्टर उमेश कौरव ने टीम के साथ पहुंचकर तहसील नरवर के ग्राम बीजोर घाट सिंध नदी पर किए जा रहे अवैध रेत उत्खनन की जांच कराई। तहसीलदार नरवर अमित दुबे, नायब तहसीलदार संतोष धाकड़, थाना प्रभारी सीहोर सुनील सिंह राजपूत, माइनिंग अधिकारी द्वारा मौके से एक एलएनटी मशीन, एक डंपर एवं तीन ट्रैकर जप्त किए गए तथा 330 घन मीटर अवैध रूप से डंप रेत जप्त की गई।

पोहरी में एक डम्फर और दो ट्रक किए जप्त-

पोहरी में एसडीएम मोतीलाल अहिरवार के निर्देशन मेें कार्रवाई के दौरान एक डम्पर रेत का अवैध उत्खनन कर क्षमता से अधिक ओवरलोड कर परिवहन करते हुए जप्त किया गया। थाना बैराड में दो ट्रक क्षमता से अधिक ओवरलोड कर परिवहन करते हुए बैराड से टोडा गांव रोड से जप्त कर मय फर्सी, पत्थर के पुलिस थाना बैराड की अभिरक्षा में रखवाए गए। इनमें वाहन एमपी 07 एचबी 7752, एमपी 07 एचसी 2725 एवं एमपी 07 एचबी 4191 है। इस कार्यवाही में तहसीलदार बैराड़ दृगपाल सिंह बैस, नायब तहसीलदार बैराड़ ब्रजेश कुमार शर्मा ने टीम के साथ मिलकर की।

इतने मामले सामने आए तो पहले क्यों नहीं चेता प्रशासन –

शिवपुरी जिले में अवैध उत्खनन के खिलाफ तीन दिन में कई मामले सामने आने के बाद रेत से भरे कई वाहन, अवैध उत्खनन में लगी मशीनरी का जप्त किया गया है। जानकारों का कहना है कि शिवपुरी जिले में पिछले कई दिनों से अवैध उत्खनन हो रहा है। जिसकी शिकायतें लगातार जिला प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारियों के पास पहुंच रही हैं लेकिन राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग ने इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की। मुख्यमंत्री के भोपाल से निर्देशों के बाद अचानक जिला प्रशासन के अधिकारी चेते हैं और अब तीन दिन में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसमें विभिन्न वाहनों को जप्त किया गया और संबंधित क्षेत्र के थानों में रखवाया गया है। बताया जाता है कि जिले में सिंध नदी, अन्य तालाबों व घाटों पर अवैध उत्खनन पिछले कई दिनों से चल रहा है। इस पर प्रशासन की निगाहें नहीं है और अवैध उत्खनन के इन मामलों को नजर अंदाज किया जाता है जिसके कारण माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811