मध्यप्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक है गुरुबार को
नरोत्तम मिश्रा ने भी दिल्ली में डाला डेरा
भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर गुरुवार को नई दिल्ली आएंगे। सीएम चौहान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में मध्यप्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में भी शिरकत करेंगे। इधर, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली पहुंच गए हैं। बुधवार को उन्होंने भाजपा कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है।
यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बुलाई गई है। इसमें संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश का दौरा करके लौटे हैं। शाह अपने दौरे के दौरान संकेत दे चुके हैं कि समान नागरिक संहिता को जल्द लागू किया जाएगा।
जानकार बताते है कि राज्य में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में वर्तमान में चार पद रिक्त हैं। इसके चलते कोर कमेटी की बैठक में मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार पर भी चर्चा संभावित है। इस बैठक में मंत्रियों के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा होगी और उसके बाद कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ को मंत्रिमंडल से बाहर करने पर भी चर्चा होगी। मध्यप्रदेश के निगम और मंडलों में भी कई पद रिक्त हैं। इन पदों पर भी कई लोगों को एडजस्ट किया जाना है। इसके जरिए पार्टी सोशल इंजीनियरिंग पर भी काम करना चाह रही है ताकि हर वर्ग और समाज से जुड़े लोगों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व सरकार में हो, बैठक में इस पर भी मंथन संभावित है।
संघ-भाजपा के दिग्गज होंगे बैठकमें
शामिल
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एमपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, प्रदेश के गृह मंत्री कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हो सकते हैं।
23 अप्रैल को ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने नई दिल्ली पहुंचे थे। पीएम आवास पर दोनों नेताओं की करीब 45 मिनट विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इस बैठक में सीएम चौहान ने पीएम मोदी को मध्यप्रदेश में चल रहे विकास और जनकल्याण के कार्यों की जानकारी दी। इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर नए परिसर के लोकार्पण और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया था।