मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज चौकी पुलिस ने रविवार को आर्म्स एक्ट में 2021 के एक मामले में 3 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह दांगी ने बताया कि भोपाल भानपुर क्षेत्र निवासी सनी अहिरवार पिता नरेश अहिरवार उम्र 22 साल आर्म्स एक्ट के एक मामले में 3 साल से फरार चल रहा था। पुलिस भी इसकी लगातार तलाश कर रही थी। इस बीच मुखबिर के जरिए पुलिस को आरोपी भोपाल भानपुर क्षेत्र में उसके घर होने की सूचना मिली।

जिस पर पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार व एसडीओपी प्रतिभा शर्मा एवं थाना प्रभारी सलामतपुर दिनेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी को उसके भोपाल स्थित भानपुर क्षेत्र में घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को रायसेन न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार आरोपी 2021 के आर्म्स एक्ट के मामले में 3 साल से फरार चल रहा था आरोपी से पूछताछ पता चला कि आरोपी मंडीदीप में रहकर काम कर रहा था आज घर पहुंचने पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में जो की प्रभारी रघुवीर सिंह दांगी हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, हेड कांस्टेबल संजय लवंशी, आरक्षक सूरज वर्मा, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक जितेंद्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।