Let’s travel together.

बैठक-प्रेस कॉन्फ्रेंस और रोड शो… आज क्या-क्या करेंगे केजरीवाल? ये है शेड्यूल

0 54

जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज यानी रविवार को वो पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ दो रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा वो आज सीएम आवास पर विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमात मिलने के बाद 10 मई को केजरीवाल तिहाड़ से रिहा हुए थे.

ये है केजरीवाल का आज का प्लान

  • सुबह 11 बजे – MLA मीटिंग
  • दोपहर 1 बजे – प्रेस कांफ्रेंस पार्टी ऑफिस
  • शाम 4 बजे – रोड शो – नई दिल्ली लोकसभा – मोती नगर
  • शाम 6 बजे – रोड शो – पश्चिम दिल्ली लोकसभा – उत्तम नगर

कल भी की थी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

बता दें कि जेल से निकलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली की जनता का आभार जताया और कहा कि मैंने कहा था कि जल्दी आऊंगा…लो आ गया. इसके अगले दिन यानी कल (शनिवार) केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसके अलावा दो रोड शो भी किए थे. इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी (AAP) को खत्म करना चाहती है. मुझे झूठे केस में फंसाया गया. मुझ पर दबाव बनाया गया.

मेरे खिलाफ एक षडयंत्र रचा गया- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 साल में देश में इतने चुनाव हुए लेकिन आज तक दिल्ली की तरह कहीं इतने भारी बहुमत से किसी की सरकार नहीं बनी, इसलिए मेरे खिलाफ एक षडयंत्र रचा गया. फर्जी केस में फंसाया. उन्हें लगा कि मैं इस्तीफा दे दूंगा लेकिन नहीं…मैं भी सोत लिया था कि रिजाइन नहीं करूंगा. जेल से ही सरकार चलाऊंगा. जनतंत्र को जेल में कैद नहीं रखा जा सकता.

10 को मिली जमानत, 2 जून को करना होगा सरेंडर

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दी थी. दिल्ली शराब घोटाला मामले में उन्हें शीर्ष अदालत से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई. कोर्ट ने 1 जून तक के उन्हें सशर्त जमानत दी. कोर्च के आदेश के मुताबिक, केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811