Let’s travel together.

जफर कुरैशी से जुड़े कालोनाइजरों पर परेशान का शिकंजा 9 कालोनियों पर कार्यवाही FIR दर्ज

0 314

- Advertisement -

इन कालोनियो में लगे सरकारी बिजली के पोल, दर्ज होगा प्रकरण

सिरोंज/विदिशा से राजीव शर्मा

बासौदा के भूमाफिया जफर कुरैशी और उसके रिश्तेदारएवं भागीदारों पर प्रशासन और विधुत विभाग का शिकंजा लगातार कसता जा हैं। बिजली कंपनी ऐसी कालोनियों के डायरेक्टरों पर मामला दर्ज कराने की कार्रवाई कर रही है जिनमे सरकारी दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना और राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के पोल चुराकर लगाये गए है। साथ ही विधुत विभाग की केबल और अन्य सामग्री उपयोग की गई है।

गुजरे शुक्रवार को कंपनी के सहायक यंत्री सुशील समेले की शिकायत पर सिरोंज पुलिस ने शहर की सारथी सिटी-1, सारथी सिटी-2 के डायरेक्टर अंकुर जैन, लेक सिटी कालोनी के डायरेक्टर कादिर अली और गोकुल धाम कालोनी के डायरेक्टर अचिन अग्रवाल के साथ ही बासौदा में रहने वाले बिजली ठेकेदार संतोष प्रजापति और अब्दुल शाहदीन खान के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

बिजली कंपनी के अफसरों के मुताबिक इन कालोनियों में लगाए गए 118 बिजली के पोल और 3 किमी एलटी केबल पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना और राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के हैं।

इन कालोनियों में वर्ष 2017 से 19 के बीच में विद्युतीकरण किया गया था। उस समय बिजली कंपनी के अफसरों को ठेकेदार की चोरी नहीं दिखाई दी। बीते दिनों जब जफर कुरेशी की गिरफ्तारी हुई तब कंपनी के अफसरों ने कार्यवाही की नही तो कुछ भृष्ट अफसरों से सांठगांठ कर सारे काम निर्विघ्न चल रहे थे।

एफआईआर की कार्रवाई के बाद सारथी सिटी के डारेक्टर अंकुर जैन ने बताया कि हमनें तो विधिवत शुल्क जमा कर रजिस्टर्ड ठेकदार से काम करवाया था। जिसकी चार्जिंग अनुमति भी बिजली कंपनी से ली गई थी। यह गलत है। मैं मामले में कानूनी विशेषज्ञ से सलाह लेकर जरूरी कार्रवाई करूंगा।

गंजबासौदा संभाग के डीई राजीव रंजन ने बताया कि अभी कालोनाइजर और ठेकेदार पर कार्रवाई की गई है। इनसे पूछताछ में पता चलेगा कि ये लोग सरकारी योजनाओं के बिजली के पोल और केबल मप्र के किस हिस्से से लाए थे। हमने एक महीने के भीतर 10 लापरवाह कर्मचारियों को भी सेवामुक्त किया है। शहर की हिल सिटी कालोनी, अर्थ रेसीडेंसी कालोनी, बालाजी धाम कालोनी, कृष्णा कालोनी तथा पुरूषोत्तम नगर के डायरेक्टरों पर प्रकरण दर्ज करवाने की तैयारी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY:: राशिफल सोमवार 27 मार्च 2023     |     भारती वर्मा हुई सशक्त महिला सम्मान से सम्मानित     |     मध्य प्रदेश की चुनावी कार्य डाटा प्रबंधक कलेक्शन टोली के सागर संभाग प्रभारी बने विकास अन्नोटिया     |     अभय छजलानी के नही होने का अर्थ-राजेश बादल     |     पहले ही दिन सर्वर डाउन, शोपीस बने लैपटॉप, ऑफलाइन भरने पड़े लाडली बहना योजना के आवेदन     |     32 अर्घ्यं के समर्पित के साथ अजितनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाकर चढ़ाए निर्माण लाडू     |     खंबा है पर डीपी नहीं,हैंडपंप है पर प्लेटफार्म नहीं     |     ठेकेदार की मनमानी रोड पर डाल दी गिट्टी, हो सकता है बड़ा हादसा,प्रशासन की अनदेखी     |     मंडीदीप नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंह पर काली पट्टी बांध जताया विरोध     |     फेसबुक पर युवक ने लिखी आत्महत्या की बात तो पुलिस हुई सक्रीय, युवक को समझाया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811