Let’s travel together.
Ad

साढ़े तीन साल की भतीजी को पटका, फिर गला दबाया… भाभी से अनबन के बाद कातिल बनी बुआ

0 30

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक साढ़े तीन साल की बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के पीछे और कोई नहीं बल्कि बच्ची की बुआ ही है. बताया जा रहा है कि बच्ची की मां से उसकी ननद रंजिश रखती थी जिसकी वजह से उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. लड़की की बुआ ने उसे पहले जमीन पर पटका और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गई. पुलिस ने फिलहाल आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है वहीं जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का है. यहां पर कुमारी पत्नी संतलाल निषाद का उसकी ननद अर्ना से लंबे समय से विवाद चल रहा था. रविवार शाम को कुमारी की बेटी आकृति खाना खाने के बाद खेलने के लिए चली गई. वह घर के सामने खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई. जिसके बाद मां कुमारी ने बेटी को बहुत ढूंढने की कोशिश की. लेकिन कुमारी का कोई अता-पता नहीं चल सका.

बुआ के कमरे का तोड़ा ताला

कुमारी ने अपने मायके वालों को सूचना दी कि आकृति लापता है और कहीं नहीं मिल रही है. ऐसे में कुमारी के पिता गुरुदीन और मायके वाले कुछ लोग कुमारी के पास पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दी. उन्होंने देखा कि आकृति की बुआ अर्चना के कमरे में ताला लगा हुआ है. अर्चना से ताला तोड़ने को कहा तो वह बहाना बनाकर वहां से फरार हो गई. शक के आधार पर मायके वालों ने अर्चना के कमरे का ताला तोड़ दिया.

चारपाई के नीचे मिला मासूम का शव

अर्चना के कमरे का ताला तोड़ने के बाद सबके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई. अर्चना के कमरे में चारपाई के नीचे अकृति का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आकृति के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अर्चना ने अपनी भतीजी आकृति को पहले जमीन पर पटका और फिर गला दबाकर उसकी हत्या की है. पुलिस ने आरोपी अर्चना को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अरुण कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा सम्मानित     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 23 नवम्बर 2024     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |     जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     श्यामपुर पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा कर 04 आरोपियो भी किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811