Let’s travel together.

साढ़े तीन साल की भतीजी को पटका, फिर गला दबाया… भाभी से अनबन के बाद कातिल बनी बुआ

0 100

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक साढ़े तीन साल की बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के पीछे और कोई नहीं बल्कि बच्ची की बुआ ही है. बताया जा रहा है कि बच्ची की मां से उसकी ननद रंजिश रखती थी जिसकी वजह से उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. लड़की की बुआ ने उसे पहले जमीन पर पटका और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गई. पुलिस ने फिलहाल आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है वहीं जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का है. यहां पर कुमारी पत्नी संतलाल निषाद का उसकी ननद अर्ना से लंबे समय से विवाद चल रहा था. रविवार शाम को कुमारी की बेटी आकृति खाना खाने के बाद खेलने के लिए चली गई. वह घर के सामने खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई. जिसके बाद मां कुमारी ने बेटी को बहुत ढूंढने की कोशिश की. लेकिन कुमारी का कोई अता-पता नहीं चल सका.

बुआ के कमरे का तोड़ा ताला

कुमारी ने अपने मायके वालों को सूचना दी कि आकृति लापता है और कहीं नहीं मिल रही है. ऐसे में कुमारी के पिता गुरुदीन और मायके वाले कुछ लोग कुमारी के पास पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दी. उन्होंने देखा कि आकृति की बुआ अर्चना के कमरे में ताला लगा हुआ है. अर्चना से ताला तोड़ने को कहा तो वह बहाना बनाकर वहां से फरार हो गई. शक के आधार पर मायके वालों ने अर्चना के कमरे का ताला तोड़ दिया.

चारपाई के नीचे मिला मासूम का शव

अर्चना के कमरे का ताला तोड़ने के बाद सबके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई. अर्चना के कमरे में चारपाई के नीचे अकृति का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आकृति के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अर्चना ने अपनी भतीजी आकृति को पहले जमीन पर पटका और फिर गला दबाकर उसकी हत्या की है. पुलिस ने आरोपी अर्चना को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811