Let’s travel together.

श्री भरत जी का चरित्र विशुद्ध प्रेम एवं त्याग है जिसकी तुलना नहीं की जा सकती -सुरेंद्र शास्त्री

0 179

शांति एवं सद्भाव कामना से विधायक देवेंद्र पटेल ने की मानस आरती

उदयपुरा/रायसेन। क्षेत्र की सुख, नर्मदा तट के गौरव हिमालय वासी संत श्री नित्यानंद गिरी जी महाराज की सत्य प्रेरणा से क्षेत्र में ,नित्य -सत्संग ,सेवा, सिमरन ,कार्यक्रम चल रहे है।इसी के अंतर्गत मानस यात्रा ,अंचल के ग्राम अवरिया पहुंचने, पर ग्राम वासियों ने तिलक लगाकर विद्वान जन एवं श्रोताओं का सम्मान किया।

आयोजित सत्संग सभा में मानस आचार्य ,पंडित सुरेंद्र कुमार शास्त्री ने भरत चरित्र की महिमा पर व्याख्या करते हुए कहा कि भारत के चरित्र का वर्णन बड़ा व्यापक है, जिसको साधारण से वर्णित नहीं किया जा सकता !श्री भरत की महिमा और उनके चरित्र की तुलना नहीं की जा सकती, क्योंकि गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहां है कि भरत का चरित्र शेष ,शारदा, गणेश भी वर्णित नहीं कर सके! इसलिए संक्षेप में कहा जाए भरत का चरित्र की तुलना भरत से ही की जा सकती हैं ,श्री भरत जी का त्याग बहुत ऊंचा है भरत प्रेम के आघात समुद्र हैं ।

सत्संग सभा को पंडित हरिदत्त शास्त्री ,नर्मदा प्रसाद रामायणी, सुदामा प्रसाद शास्त्री, आशीष कुमार शास्त्री, कैलाश दुबे द्वारा भी मानस में चल रहे प्रसंग की रोचक व्याख्या प्रस्तुत की कार्यक्रम संयोजक चतुर नारायण रघुवंशी ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे भगवान नाम लेखन सात लाख सत्संग में प्राप्त हुए ,विशिष्ट श्रोताओं के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल द्वारा सत्संग श्रवण कर क्षेत्र की सुख शांति और सद्भाव के लिए मानस जी का एवं भगवान राम लेखन पुस्तिकाओं पूजन एवं मंगल आरती की गई सत्संग सभा रामनाथ रघुवंशी एवं परिजनों द्वारा किया गया !राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी द्वारा सत्संग, सेवा, सुमिरन पर आधारित स्वरचित भजन का वाचन कर सभी को भावविभोर किया! कार्यक्रम में संतोष उपाध्याय, भगवान सिंह जनपद सदस्य, राकेश पालीवाल, ओंकार सिंह राजपूत, भरत सिंह राजपूत, जालम सिंह शाहपुरा ,राजेंद्र रघुवंशी पूर्व शिक्षक ,लखन राय रामघाट ,चंद्रहास शर्मा, तरबर धाकड़, श्री चौबे जी ,प्रेम शंकर चंदेल, विपिन रघुवंशी रजवाड़ा, बीरन पटेल ,अरुण कुमार उदेनिया ,एसएन उपाध्याय गाडरवारा ,सहित ग्राम के श्रद्धालुओं ने सत्संग श्रवण कर आरती प्रसाद ग्रहण किया!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     रोज निकल रही ओवरलोड भूसे से भरी ट्रालियां,पुलिस सिर्फ छोटे वाहनो की चेकिंग में मस्त,राहगीर हो रहे है परेशान     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     इमरजेंसी एंबुलेंस 18 दिन से बेंटीलेटर पर ,सांची से मंगाना पड़ती हे एम्बुलेम्स     |     जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन, 38 आवेदन प्राप्त      |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मानवीयता की मिसाल पेश की     |     दो साल पहले  एक करोड़ की लागत से निर्मित भवन आवंटित न होने से हो रहे जर्ज़र     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811