रायसेन। वार्ड नंबर 14 स्थित राहुल नगर में रात 3 बजे सोनू रैकवार के घर में आग लग गई। आग कपड़ों में लगी, फिर देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई। इससे घर गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। आग की चपेट में किचन में रखा सिलेंडर भी आ गया। सिलेंडर ने आग पकड़ी और तेज धमाके के साथ सिलेंडर भी फट गया।
तेज धमाके से अफरा-तफरी का माहौल मच गया। धमाके की आवाज सुन पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग आखिर कार फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी गजर का सारा सामान नगदी जेबर भी जलकर खाक हो गए।