मप्र के सागर जिले की नरयावली विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम अर्जनी के किसान कमलेश कुर्मी,वीरेंद्र कुर्मी व शुभम कुर्मी अपने खेत में कटी रखी गेहूं की फसल ट्रैक्टर ट्राली में भरकर थ्रेसर के लिए दूसरी जगह ले जा रहे थे। इसी दौरान खेत में बिजली के तार नीचे होने की वजह से तार फसल में टकरा गई जिससे शॉर्ट सर्किट से फसल में आग लग गई और ट्राली जल उठी
जिससे सभी किसान घबरा गए, वही ट्रैक्टर ड्राइवर ने सूझबुझ दिखाते हुए ट्राली की लिफ्ट ऊपर कर गेहूं की फसल चलते हुए ट्रैक्टर से नीचे गिरा दी वहीं इस घटना में ट्रैक्टर में रखी सभी फसल जलकर खाक हो गई साथ ही स्थानीय किसानो ने इस पूरे घटनाक्रम में विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा है किसानों का कहना है कि खेत से निकली है विद्युत लाइनो के तार काफी नीचे है जिस वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में किसान के लगभग दस लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।