Let’s travel together.

जनपद पंचायत का सीईओ चार लाख की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

0 94

छिंदबाड़ा। बीते 2 महीनो में जिले से जितने भ्रष्टाचारी जिले में पकडाए है उतने प्रदेश के किसी अन्य जिले में लोकायुक्त की कार्यवाही नही हुई होगी !

आज दोपहर जुन्रारदेव जनपद सीईओ सुरेंद्र साहू और उनके ड्रायवर को लोकायुक्त ने चार लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त जबलपुर ने यह कार्रवाई की है।CEO अपने ड्राइवर के माध्यम से रिश्वत ले रहे थे।

ज्ञात ही कि प्रार्थी रोहन यदुवंशी के द्वारा लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में शिकायत की थी कि उसके पिता ग्राम पंचायत कूकरपानी में सचिव के पद पर पदस्थ हैं और निशक्त हैं। इस वजह से पिता के सरकारी कार्यों में वह हाथ बटाता है।

ग्राम पंचायत में निस्तरी तालाब, दो पुलिया, मेडबंधान एवं हितग्राही के खेतों में भूमि सुधार की तकनीकी स्वीकृति प्रदान करवाने के संबंध में जब वह मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत जुन्नारदेव से मिला तो उनके द्वारा उक्त कार्य स्वीकृत कराने के बदले  में 4,25000 रिश्वत की मांग की ।

शिकायत के बाद आज लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी को रंग लगे रूपये  देकर भेजा। जैसे ही फरियादी रोहन यदुवंशी सीईओ को रिश्वत की राशि देने पहुंचा तो आरोपी जुन्रारदेव जनपद सीईओ सुरेंद्र साहू ने ड्राइवर मिथुन पवार को रुपए देने के लिए कहा, जैसे ही रोहन ने मिथुन पवार को रिश्वत की राशि दी उसी समय लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राजेश बादल की नई किताब::“यह अंतिम था, जिसे पोर्टल प्रकाशित करने का साहस नहीं दिखा सका और मैंने यह कॉलम बंद कर दिया।“     |     क्षेत्र मे दहशत फैलाने वाले कुख्यात शराब तस्कर व आदतन आरोपी  NSA में गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया     |     कुंडलपुर में आचार्य पदारोहण न भूतों न भविष्यति,एक नहीं दो दो मोहन बने साक्षी     |     सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन     |     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिल्ली की तीन सदस्य टीम का निरीक्षण     |     सप्त दिवसीय हनुमत शिव पंचायत, प्राण प्रतिष्ठा एवं राम कथा प्रवचन का आयोजन,कलश यात्रा निकली     |     नवरात्र के आखिरी दिन मंदिरों में भक्तों की रही भीड़     |     सवारी ऑटो को एसडीएम के जीप चालक ने मारी टक्कर, एक की मौत,चैत्र दुर्गा माता की अष्टमी पर पूजन करने रायसेन आया था आदिवासी परिवार     |     श्रीरामनवमी पर शहर में निकली जवारो की शोभा यात्रा, मिश्रा तालाब पर किया गया विसर्जन     |     दैवियां हमारे जीवन में नौ दिन के लिए नहीं बल्कि सदा के लिए परिवर्तन चाहती हैं- ब्रह्माकुमारी रुक्मिणी दीदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811